Rajat Dalal ने शिल्पा को लेकर किया भद्दा कमेंट, कहा- आपसे ज्यादा नीच…

Rajat Dalal कई बार अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने शिल्पा शिरोडकर समेत कई कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी हैरान हो जाएंगी।

Bigg Boss 18 : करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के विनर रहे। इसी के साथ विवियन डिसेना (Vivivan Dsena) फर्स्ट और रजत दलाल (Rajat Dalal) सेकेंड रनर अप रहे। रजत दलाल को उनके दोस्त एल्विश यादव काफी सपोर्ट कर रहे थे।विवियन को लेकर भी गलत बोले

शिल्पा को लेकर भद्दा कमेंट

रजत ने पहले शिल्पा शिरोडकर को लेकर कहा, ‘आप इंडस्ट्री में चाहे कितने साल से हो, मुझे रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता। मैंने नीच आदमी बहुत देखे हैं, आपसे नीच आदमी कभी नहीं देखा।’ वैसे शो के दौरान भी रजत का शिल्पा के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं था।

रजत दलाल ने कई साथियों पर किया कमेंट

हालांकि रजत शो जीत नहीं पाए। अब बिग बॉस 18 के दूसरे रनर-अप एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। रजत ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर ईशा सिंह को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर विवाद हो रहा है। एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर रजत ने करणवीर मेहरा की जीत, ईशा सिंह और अन्य कंटेस्टेंट पर खुलकर अपनी राय रखी।

जब रजत दलाल से चाहत पांडे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘सभी दर्शकों से निवेदन है कि वह #Rahat को राहत दे दें।’ उनसे पूछा जाता है कि ‘मां बाप उस रात सो जाते’ अवार्ड किसे देंगे? इस पर रजत शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं। वह कहते हैं, ‘आप इंडस्ट्री में जितने भी साल से हो मुझे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता। मैंने बहुत नीच देखे हैं। आपसे ज्यादा नीच इंसान कहीं नहीं देखा है।’ रजत धमकी देते हुए कहते हैं कि ‘कर लेना जो कर सको।’

Back to top button