Anupamaa Twist: क्या टूट जाएगा प्रेम और राही का रिश्ता..? सेट से लीक हुईं लेटेस्ट तस्वीरें
Anupamaa Twist: अनुपमा सीरियल की कहानी में इन दिनों काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है, प्रेम और राही की लव स्टोरी के चलते कोठारी और शाह परिवार के बीच काफी ज्यादा बवाल मच गया है।
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है, और अब आने वाले एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। अनुपमा अपनी बेटी राही की शादी प्रेम से तय करके बेहद खुश है, लेकिन कोठारी परिवार की सोच उसे परेशान कर रही है। लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे राही और प्रेम की शादी पर संकट के बादल छा जाएंगा और कोठारी परिवार को पता चल जाएगा कि राही अनुपमा की बेटी नहीं है।
TRP की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा
अनुपमा सीरियल को आखिरकार एक बार फिर मेकर्स ने TRP की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है, जहां लीप के बाद TRP एकदम गिर गई थी, वहीं कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया कि एक बार फिर अनुपमा पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसी बीच अब अनुपमा के आने वाले एपिसोड से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, जी हां! दरअसल अनुपमा की शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें प्रेम और राही का नया लुक देख आप चौंक ही जाएंगे।
राही के अतीत का खुलेगा राज
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, राही और हसमुख मंदिर में कोठारी परिवार से मिलने पहुंचेंगे। इस दौरान राही, वसुंधरा कोठारी से हाथ जोड़कर कहेगी कि वे केवल कुंडली पर विश्वास न करें। इसके बाद अनुपमा चौंकाने वाला खुलासा करेगी और बताएगी कि राही उसकी गोद ली हुई बेटी है। उसने राही को जन्म नहीं दिया है। अनुपमा की यह बात सुनते ही कोठारी परिवार, खासकर पराग और मोटी बा, हैरान रह जाते हैं।