Shehnaaz Gill का Bold अवतार, लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट पर मचाया बवाल…

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल को भला कौन नहीं जानता। अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने वाली हसीना ने जब से वजन घटाया है, उनका कातिलाना अंदाज हीरोइनों को भी मात दे रहा है। इस बार तो हसीना ने स्विमसूट पहन अपना सबसे सिजलिंग रूप दिखाया है।

विवादित शो बिग बॉस सीजन 13 में चुलबुलेपन के लिए मशहूर हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी लेटेस्ट फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। काफी समय से शहनाज लाइमलाइट से दूर थीं लेकिन अब उन्होंने बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर तबाही मचा दी है। इसके चलते एक्ट्रेस को बहुत ट्रोल भी किया जा रहा है।

शहनाज ने कराया बोल्ड फोटोशूट

खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहकर घर घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पंजाबी गानों के अपनी आवाज देने के साथ-साथ वो बॉलीवुड में भी लोगों को अपनी अदाओं से मदहोश कर रही हैं. लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरों को शेयर किया, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर

शहनाज ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में उन्होंने बॉन्डी बीच से अपनी एक से बढ़कर एक किलर तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जहां वह ब्लैक कलर के स्विमसूट के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आईं।

डेनिम शॉर्ट्स तो लोगों ने पचा लिया, लेकिन जब शॉर्ट्स की हालत देखी तो खुद को रोक नहीं सके. दरउसल, शॉर्ट्स का बटन खुला हुआ था और तो और उन्होंने इसकी ZIP भी नहीं लगाई थी. फोटो साभार-@shehnaazgill/Instagram

उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ओशन एयर, सन-किस्ड हेयर और बॉन्डी फ्लेयर!’. हालांकि, शहनाज के फैंस, जो आमतौर पर उनकी तस्वीरों को पसंद करते हैं, उनके इस फैशन चॉइस को पसंद नहीं किया. फोटो साभार-@shehnaazgill/Instagram

सभी फोटो साभार-@shehnaazgill/Instagram

Back to top button