आगरा में TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड, कहा-प्लीज मर्दों के बारे में सोचो…

Agra Suicide: मानव शर्मा टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर मुंबई में कार्यरत थे। 24 फरवरी की सुबह 5 बजे घर में फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 26 फरवरी को एयरफोर्स से रिटायर्ड पिता नरेंद्र कुमार शर्मा तहरीर लेकर थाने गए।

Agra Suicide: यूपी में एक बार फिर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के एक मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और उसमें रोते हुए अपना सारा दर्द बयां किया। टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो में खुलासा किया कि वो पत्नी के उत्पीड़न से परेशान हैं। साथ ही उसने मांग की कि कानून पुरुषों को भी सुरक्षा दे। मानव शर्मा ने गले में फंदा लगाकर वीडियो बनाया और कहा कि उनके माता-पिता को कोई परेशान न करे।

कानून को मर्दों की रक्षा करनी चाहिए 
मौत से पहले बनाये गए वीडियो में मानव कह रहे हैं कि ‘लॉ शुड प्रोटेक्ट मेन’. जज साहब मर्दों की रक्षा कीजिए, वरना कोई भी नहीं बचेगा, फिर किस पर इल्जाम लगाओगे। वे कह रहे हैं कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो कोई मर्द नहीं बचेगा. बता दें कि कुछ महीने पहले बनेगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने भी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले उन्होंने भी डोमेस्टिक वायलेंस कानून पर सवाल खड़े किए थे.

ये भी पढ़े…

यूपी में 95.97 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा, बचे लोग 4 मार्च तक खाएंगे

माता-पिता से मांगी माफी

इसके बाद मानव शर्मा वीडियो में रोते हुए दिखे। उन्होंने इसके बाद अपने परिवार से माफी मांगी। उन्होंने कहा पापा सॉरी, मम्मी सॉरी। मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। अच्छा मैं समझ रहा हूं कि कैसे मरते हैं। लेकिन तब तक फिर गुजारिश करुंगा कि अपनी जिंदगी में शामिल मर्दों के बारे में सोचो। मैं हमेशा सब छोड़ने वालों में से रहा। मैंने पहले भी सुसाइड की कोशिश की है कई बार। उन्होंने अपनी कलाई पर लगे कट के निशान भी दिखाए।

रोते हुए बयां किया दर्द

मानव शर्मा ने वीडियो में कहा कि मुझे छोड़ो बस आप लोग अपना सभी ध्यान रखो। उन्होंने कहा चलो ठीक है पीस आउट। तुम्हारा लॉ एंड ऑर्डर, लॉ एंड ऑर्डर, लॉ एंड ऑर्डर ढंग से करो अगर करना है लेकिन नहीं तो फिर ठीक है जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़े…

Tata Motors और PGI में बम्पर जॉब, ITI और हेल्थ सेक्टर में वॉक इन इंटरव्यू?

उधर मानव की पत्नी निकिता शर्मा का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि मानव ने वीडियो में जो आरोप लगाए हैं वो मेरा पास्ट था. मेरे शादी से पहले की बात थी. शादी के बाद ऐसा कुछ भी नहीं था. जब उन्हें पता चला तो वे ड्रिंक करने लगे. मेरे साथ मारपीट भी करते थे. मैंने उन्हें कई बार फांसी लगाने से बचाया था. निकिता ने कहा कि जिस रात उन्होंने आत्महत्या की वे मुझे खुशी-खुशी घर छोड़कर गए थे. निकिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि उसकी बात सुनी जाए. निकिता ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि कानून सिर्फ महिलाओं के लिए हैं।

ये भी पढ़े…

Noida में दो मजदूर संगठनों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस कर रही है कार्रवाई

Back to top button