Viral News: सुहागरात के बाद हनीमून पर धोखा; प्रेमी संग फुर्र हुयी पत्नी…

Viral News: मुजफ्फरपुर(बिहार) जंक्शन में नवविवाहित जोड़ा पहुंचा. दोनों को हनीमून पर जाना था. जैसे ही पति ट्रेन पर चढ़ा, पत्नी उसे छोड़ कर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई.
बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहता है. लेकिन क्या हो अगर हनीमून के दिन आपका पार्टनर किसी और के साथ भाग जाए?

बिहार के मुजफ्फरपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बड़े ही अरमानों से शादी की. दुल्हन संग वह हनीमून पर जाने के लिए घर से निकला. दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन जैसे ही वो ट्रेन पर चढ़ा तो पाया कि पत्नी तो गायब है. बाद में जब पत्नी की असलियत सामने आई तो दूल्हा माथा पीटता रह गया.

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के रहने वाले अमित कुमार की शादी 21 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शिवहर जिले के बसंतपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. तीन दिन दोनों साथ में रहे. इसके बाद दोनों ने हनीमून पर जाना था. अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अमित कुमार 24 फरवरी को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिए मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर पहुंचा तो उसे ऐसा सरप्राइज मिला जिसे वो ताउम्र याद रखेगा.

दरअसल, प्लेटफार्म पर ट्रेन आई तो अमित दौड़ते हुए उस पर चढ़ गया. जैसे ही वो पीछे मुड़ा तो पाया कि पत्नी तो गायब है. परेशान होकर अमित भी ट्रेन से उतर गया. फिर पत्नी खुशबू को ढूंढने लगा. लेकिन खुशबू का कुछ भी पता न चल सका. अमित को अनहोनी की आशंका हुई. साथ ही उसे मसला कुछ और भी लग रहा था. इसलिए उसने लोकलाज के डर से किसी से कुछ भी नहीं कहा. खुद ही खुशबू को ढूंढता रहा.

प्रेमी संग भाग गई पत्नी

बाद में उसे पता चला कि बीवी तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. इस वक्त वो सारण में रह रही है. थक-हारकर फिर अमित ने अबउजफ के नगर थाने में आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में पीड़ित पति अमित का कहना है कि उसकी खुशबू के साथ राजी खुशी से सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में विवाह हुआ था. बता दें कि दोनों का यह दूसरा विवाह था.

साजिश के तहत फरार

इसके बाद 1 मार्च को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में मामला दर्ज कराया.उसने कहा कि पत्नी अचानक से नहीं भागी है, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत फरार हुई है. उसके पास फोन नहीं था. उसने मेरे फोन से एक दो बार अनजान नंबर पर कॉल किया था. पत्नी शादी में मिले रुपए और ज्वेलरी लेकर भागी है.

यह भी पढ़े

मेट्रो में अंडरवियर पहन सफर करते यात्री, क्या है ये अजीबोगरीब ट्रेंड

भारत का पहला रेस्टोरेंट…पैसे नहीं कूड़ा-कचरा देने पर देता है भर पेट खाना

Back to top button