
लखनऊ में प्रेमी जोड़े पेड़ से लटके, जैकेट पर लिखा- हम शादीशुदा हैं…
Suicide in Lucknow: लखनऊ में मंगलवार को प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। घटनास्थल पर मिली एक जैकेट पर से लिखा था- हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम शादीशुदा हैं।
Suicide in Lucknow: राजधानी के इटौंजा में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. अटेसुआ गांव में दोनों का शव मंगलवार को आम के बाग में मिले. घटनास्थल पर मिले एक जैकेट पर चाक से लिखा था- हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम लोग शादीशुदा हैं. युवक की इटौंजा के अटेसुआ गांव निवासी तो युवती काकोरी थाना क्षेत्र के चकौली गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़े…
Lucknow News: OYO होटल में मिली विदेशी महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी.
मृतका इंटरमीडिएट की छात्रा थी
इटौंजा थाना प्रभारी ने मार्कंडेय यादव ने बताया- युवती लक्ष्मी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। संदीप 6 महीने पहले चिलौली गांव में मजदूरी करने गया था। वहीं दोनों की जान-पहचान हुई। इसके बाद दोनों में अफेयर हो गया। संदीप तीन दिन पहले लक्ष्मी को काकोरी से अपने साथ गांव ले आया था।
उन्होंने बताया- संदीप लक्ष्मी को घर लेकर आ गया था। इसका परिजन और गांव के लोग विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर दोनों परेशान थे। संदीप परिवार के लोगों से लक्ष्मी से शादी करने की बात बोली थी, लेकिन उन्होंने इस संबंध को मान्यता देने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़े…
गर्लफ्रेंड का गला काटकर सहेली को फोन; सिरफिरे कातिल का चौकाने वाला खुलासा…
इसी बीच अटेसुआ गांव के लोगों ने मंगलवार शाम को दोनों का देखा तो पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों समेत गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस को घटनास्थल पर पहुंच गई. शव के पास मिले जैकेट पर लिखा था कि हम दोनों को एक साथ दफनाया जाए, हम लोग शादीशुदा हैं. एसीपी अमोल मुरकुट ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दोनों लोगों ने सुसाइड क्यों किया है, अभी इसका पता नही लग सका है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़े…
Ayodhya : सुहागरात पर पति-पत्नी मौत का जिम्मेदार कौन? उलझी मौत की मिस्ट्री