‘ड्रग्स के नशे में एक्टर ने की शर्मनाक हरकत; मेरी ड्रेस….’साउथ एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा’

Vincy Aloshious: मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने सेट पर ड्रग्स लेने वाले को-एक्टर द्वारा दुर्व्यवहार का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह अब ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के साथ काम नहीं करेंगी।

Vincy Aloshious : फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़े मामलों की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं, फिर चाहे वो बॉलीवुड हो, टॉलीवुड या मलयालम सिनेमा। हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस (Vincy Aloshious) ने इस मुद्दे पर बड़ा और साहसिक बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि जो कलाकार ड्रग्स का सेवन करते हैं, वे उनके लिए रेड फ्लैग हैं और वो उनके साथ काम नहीं करेंगी।

‘वो ड्रग्स के नशे में चूर था और मेरी ड्रेस…’

विंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ भरे सेट पर हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया. उन्होंने अपने साथ घटी एक चौंकाने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह एक फिल्म में काम कर रही थीं, जिसका मेल लीड ड्रग्स लेता था. एक्ट्रेस ने कहा- ‘ड्रग्स के नशे में उस एक्टर ने सेट पर मेरे साथ गलत व्यवहार किया. उसके साथ काम करना बहुत मुश्किल था.’ विंसी ने कहा- ‘मेरी ड्रेस के साथ कुछ प्रॉब्लम थी, उसे ठीक करना था. उसने सबके सामने मुझे कहा कि वो मेरी ड्रेस ठीक कर देगा और ड्रग्स के नशे में वो मेरी ड्रेस ठीक करने लगा.’ विंसी ने आगे उस घटना के बारे में बताया,’उसने सबके सामने ऐसा किया, जिसके चलते ये परिस्थिति मेरे लिए काफी अजीब हो गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by vincy_sony_aloshious (@iam_win.c)

फिल्म के सेट पर हुई हरकत

सोशल मीडिया पर विंसी एलोशियस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई है. विंसी ने अपने बयान में किसी एक्टर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर उनके और उनकी महिला सहकर्मी के प्रति “बहुत असहज” व्यवहार किया था. उनके बर्ताव का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब फिल्म में उनकी ड्रैस को लेकर थोड़ी परेशानी आ रही थी, तो उन्होंने सभी के सामने उसे ठीक करने के लिए उनके पास आकर उसे ठीक करने की कोशिश की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button