Delhi के लॉरेंस रोड पर जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग… मची अफरा-तफरी

Fire in Delhi: दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए इसे काबू करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग सुबह के समय अचानक भड़की। आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई जनहानि न हो। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली में भरभराकर गिरी इमारत, 4 की मौत, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना 7:20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली। जिसके बाद गाड़ियों को रवाना किया गया। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली में 17 साल के लड़के के मर्डर पर बवाल, हिंदू पलायन के लगे पोस्टर

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या मशीनरी में खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

आग की वजह से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें…

डायनासोर की तरह विलुप्त होंगे दिल्ली से कूड़े… पर्यावरण मंत्री ने किया साइट निरीक्षण

Leave a Reply

Back to top button