एलन मस्क की मां संग सिद्धिविनायक पहुंचीं Jacqueline Fernandez, तस्वीरें वायरल

Jacqueline Fernandez- Maye Musk: जैकलीन फर्नांडीज ने एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन किए। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

Jacqueline Fernandez- Maye Musk: रविवार को जैकलीन फर्नांडीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। एक्ट्रेस के साथ मेय मस्क यानी अमेरिकी बिजनेस मैन एलन मस्क की मां भी नजर आईं। यह दोनों ईस्टर फेस्टिवल वाले दिन सिद्धिविनायक पहुंची थीं। मेय मस्क अपनी किताब के हिंदी लॉन्च के लिए भारत आई हैं। जैकलीन, जिन्होंने हाल ही में अपनी मां को खोया, मेय के साथ मंदिर में दिखीं।

एलन मस्क की मां मेय मस्क

जैकलीन फर्नांडिस ने ईस्टर के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेका। ये दिन इसलिए भी स्पेशल रहा क्योंकि इस प्रसिद्ध मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके साथ सुपरमॉडल, डाइटिशियन, लेखिका और टेस्ला एंड स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी भी उनके साथ थीं। बता दें कि मेय मस्क अपनी किताब ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ के हिंदी लॉन्च के लिए इस समय भारत में मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जैकलीन ने मेय को अपना दोस्त बताया 

वहीं मंदिर में दर्शन करने को लेक जैकलीन ने कहा, “अपनी डियर फ्रेंड मेय के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही सुंदर एक्सपीरियंस था  जो अपनी बुक के लॉन्च के लिए भारत आई हुई हैं. मेय की बुक एक महिला की फ्लैक्सीबिलिटी का प्रतीक है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, खासकर यह कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है और इससे आपके सपनों और लक्ष्यों को डिफाइन नहीं करना चाहिए.”

मल्टीटैलेंटेड हैं मेय मस्क 

एलन मस्क की मां सिर्फ राइटर ही नहीं हैं। वह सुपरमॉडल भी रह चुकी हैं। साथ ही बतौर न्यूट्रिशनिस्ट भी काम कर चुकी हैं। एलन मस्क और उनके भाई-बहनों को आगे बढ़ाने में मेय मस्क का बड़ा बहुत रोल है।

‘बॉलीवुड आपके बिना खुश…’, अनुराग कश्यप पर भड़कीं पायल घोष

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button