
बेंगलुरु में स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, छोटी सी हरकत ने खींच लिया सबका ध्यान
Virat-Anushka Viral Video: विराट-अनुष्का बेंगलुरु में स्पॉट हुए। वायरल वीडियो में अनुष्का ने विराट का हाथ पकड़ने से मना कर दिया, जिस पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आए।
Virat-Anushka Viral Video: विराट-अनुष्का बेंगलुरु में स्पॉट हुए। वायरल वीडियो में अनुष्का ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट के भी मोस्ट लव्ड बी-टाउन कपल्स में से एक हैं। बीते दिनों विराट का नाम काफी ज्यादा चर्चा में था क्योंकि खबर थी कि उन्होंने अवनीत कौर की फोटो को पहले लाइक किया बाद में अनलाइक कर दिया। इस पर उन्होंने सफाई भी दी थी। अब विराट-अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा विराट-अनुष्का का वीडियो
अब कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे फैंस को लगता है कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। क्लिप में, विराट कोहली एक गाड़ी से उतरते हैं और अनुष्का शर्मा की तरफ उन्हें उतारने के लिए हाथ बढ़ाते हैं। हालांकि, अनुष्का विराट को इग्नोर कर कार का सहारा लेकर नीचे उतरती हैं। इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट में जाते हैं और अनुष्का क्रिकेटर के आगे-आगे चलती हुई नजर आ रही हैं।
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seen At Lupa Restaurant In MG Road, Bengaluru.🤍
.
.
.#Virushka #RCB #IPL25 @imVkohli pic.twitter.com/8e7XcmesUO— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 6, 2025
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
अनुष्का-विराट का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इसे अवनीत वाले लाइक से जोड़कर देखने लगे। एक यूजर ने लिखा- अवनीत कौर कांड के बाद लगता है भाभी गुस्सा हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब भाभी चीकू भइया को एल्गोरिदम समझाएंगी।
वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करके इस वीडियो को डिलीट करने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा- डिलीट कर भाई, लोग पांच मिनट की वीडियो पर अनुष्का को जज करेंगे। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अगर आपको इस वीडियो में कुछ गलत लग रहा है तो आप बीमार हैं।
Karan Johar ने आर्यन खान की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- 20 घंटे काम करता है…’