
हिना खान के बाद अब दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, पति शोएब ने दिया अपडेट
Dipika Kakkar Health: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के लिवर में ट्यूमर पाया गया है। शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि दीपिका को जल्द ही ऑपरेशन कराना होगा।
Dipika Kakar Liver Tumor: टीवी एक्ट्रेस दीपिक कक्कड़ अब टीवी पर नजर नहीं आती हैं लेकिन वो व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका और शोएब दोनों ही व्लॉगिंग करते हैं और फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट देते रहते हैं. अब शोएब ने दीपिका को लेकर खुलासा किया है जिसके बाद उनके फैंस बहुत परेशान हो गए हैं. उन्होंने दीपिका के लिए दुआ मांगना भी शुरू कर दिया. शोएब ने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि दीपिका को एक गंभीर बीमारी हो गई है. जिसके लिए सर्जरी कराने की नौबत आ गई है.
दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर
उन्होंने वीडियो में खुलासा किया कि दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर का पता चला है। शोएब ने कहा, ‘दीपिका ठीक नहीं है थोड़ा सा उसके पेट में यह समस्या है जो गंभीर है। जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका को पेट में दर्द होने लगा और शुरू में हमने सोचा कि यह एसिडिटी के कारण है और उसने यह सोचकर इसका इलाज कराया कि यह एसिडिटी से संबंधित समस्या है। लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने हमारे पिता का भी इलाज किया था।’
दीपिका ठीक नहीं है…
शोएब ने कहा, ‘दीपिका ठीक नहीं है, उसके पेट में कुछ दिक्कत है, जो गंभीर है. जब मैं चंडीगढ़ में था, दीपिका के पेट में दर्द शुरू हुआ और पहले हमने सोचा कि यह एसिडिटी के कारण है और उसने इसका ऐसे ही इलाज किया. लेकिन जब दर्द में आराम नहीं आया तो उसने हमारे फैमिली डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने पापा का भी इलाज किया था. उन्होंने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और ब्लड टेस्ट कराने को कहा. फिर वह 5 मई तक एंटीबायोटिक्स पर थी और जब मैं वापस आया तो वह ठीक हो रही थी’.
शोएब ने आगे कहा- हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं कैंसर तो नहीं बनेगा. हालांकि अब तक रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आया है. ये सुकून की बात है. अभी और टेस्ट भी होने हैं.
Avneet Kaur ने विराट पर लुटाया प्यार, वायरल हुआ फ्लाइंग Kiss वाला Video