ऑस्ट्रेलिया की जीत के आगे ‘दीवार’ बन गए अश्विन और हनुमा विहारी; मैच ड्रा

सिडनी। सिडनी में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ हो गया। 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए।

भारत की ओर से हनुमा विहारी 23 और रविचंद्रन अश्विन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है।

टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे।

कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। यह कहा जा सकता है कि अगर टीम इंडिया चोट से नहीं जूझ रही होती तो आज इतिहास रच देती।

खास बात यह है कि 18 साल बाद भारत ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की है, इससे पहले लॉर्ड्स में साल 2002 में भारत ने 109.3 ओवर बल्लेबाजी करके 397 रन बनाए थे। तब भारत के लिए अजीत अगरकर ने शतक लगाया था, हालांकि मैच इंग्लैंड ने 170 रन से जीता था।

Back to top button