Bihar: लालू की बेटी रोहिणी के ट्वीट पर बिहार की राजनीति गरम, नीतीश पर किया तीखा प्रहार

बिहार में बढ़ी राजनीतिक हलचल के बीच रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट ने खलबली मच गई है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए विचाराधारा को लेकर टिप्पणी की है। हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का ऐलान होते ही बिहार में घटनाक्रम तेजी से बदलने लगा है। महागठबंधन में पड़ी गांठ खुलकर दिखाई देने लगी है। एक दिन पहले कर्पूरी जयंती पर नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर खुलकर निशाना साधा। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिसमें बिना किसी का नाम लिए विचाराधारा को लेकर रोहिणी ने इशारों में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।
रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट…’। रोहिणी ने यह भी लिखा- अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते है अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजिया…

सूत्र: सोशल मीडिया

भाजपा की तरफ झुक रहे नीतीश?
दरअसल, भाजपा लगातार राजनीति में परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. कल जब नीतीश ने परिवारवाद पर हमला बोला तो इसे लालू परिवार से जोड़ा गया. वैसे भी हाल के महीनों में यह चर्चा काफी हुई है कि लालू यादव चाहते हैं कि नीतीश अब दिल्ली की राजनीति करें और राज्य की कमान तेजस्वी को सौंप दें. बीजेपी के नेता तंज भी कसते रहे कि लालू ने सब सेट कर दिया है. गाहे-बगाहे जेडीयू में फूट की खबरें आती रहीं. इस कारण जेडीयू और आरजेडी में खींचतान की स्थिति बनी रही.

इस बीच आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है. बताते हैं कि इस बैठक में नीतीश और तेजस्वी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. ऐसे में आशंका जताई जाने लगी है कि क्या चाचा-भतीजा का गठबंधन टूटने वाला है? समझा जा रहा है कि भाजपा से संकेत मिलने के बाद ही नीतीश इस तरह ‘भाजपा की भाषा‘ बोलने लगे हैं. अब अलायंस को लेकर भी नीतीश ने स्थिति स्पष्ट कर दी है कि वह पूर्णिया में 30 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं होंगे.

Back to top button