ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग की भविष्यवाणी- यह टीम जीतेगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से भारत में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है।

ब्रैड हॉग ने कहा कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को 3-0 या फिर 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी। भारतीय टीम हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त देकर लौटी है।

टीम इंडिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया के 32 साल से अजेय रहने के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारत की तरफ से नियमित कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंडिया सीरीज को 3-0 या 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहेगी।

मेरा मानना है कि इंग्लैंड का दिन अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में होगा लेकिन, मुझे लगता है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और अहमदाबाद में चौथे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करेगी। भारत पक्का ही चेन्नई में होने वाले पहले दोनों टेस्ट मैचों को जीतने में सफल रहेगा। तो, 3-1 और भारत लॉर्ड्स में होने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में।’

गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है, जबकि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

Back to top button