Lok Sabha Election: बसपा ने चला ब्राह्मण, मुस्लिम और दलित का सियासी समीकरण..

BSP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपना नया दाव चला है, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने 9 और उम्मीदवारों की सूची देख यह समझा जा सकता है. सुप्रीमो मायावती अब सिर्फ दलित समाज तक ही सीमित

बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष रहे भीम राजभर को उतारा है. वहीं, फैजाबाद से पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवार सच्चिदानंद पांडे को टिकट दिया है, जबकि घोसी सीट से पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान को चुनावी अखाड़े में उतारा है. तो गोरखपुर से जावेद सिमनानी, बस्ती से दयाशंकर मिश्र पर दाव चला है.

दरअसल, बसपा चीफ ने नागपुर से चुनावी शंखनाद कर दिया है. वह अब यूपी में भी जनसभायें शुरू करने जा रही हैं. इससे पहले नौ सीटों पर और उम्मीदवार उतार दिए गए हैं. इस लिस्ट में आजमगढ़ और गोरखपुर जैसी चर्चित सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, बस्ती से दया शंकर मिश्रा, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से अधिवक्ता धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

गोरखपुर-एटा में मुस्लिम पर दांव 
बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें गोरखपुर, बस्ती समेत कुल 9 सीटों पर नाम हैं. बसपा ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

Back to top button