जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा; हिरासत में रेसलर्स

नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को रविवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये पहलवान नए संसद भवन की ओर से कूच कर रहे थे। बताया गया है कि पहलवानों पर जंतर-मंतर पर लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था। पूर्व में ही पहलवानों और खाप पंचायतों की ओर से महापंचायत का ऐलान किया गया था।

जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा(social media pics)

इस ऐलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से अलर्ट थी। दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया था। साथ ही जंतर-मंतर पर भी भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। नए संसद भवन की ओर कूच करने पर पुलिस ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और वीनेश फोगाट समेत कई पहलवान को हिरासत में ले लिया है।

बजरंग पूनिया बोले- लोकतंत्र की हत्या

इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वे शांति पूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे। यह उनका अधिकार है। उधर, महिला पहलवानों साक्षी और वीनेश ने भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की है। उनके साथ धक्का मुक्की की है।

source-social media
Back to top button