राकेश झुनझुनवाला ने लगाया पैसा तो सरपट दौड़ा जी एंटरटेनमेंट का शेयर

Rakesh Jhunjhunwala buy Rs 225-crore Zee Entertainment shares

मुंबई। देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में बड़ा दांव लगाया है। झुनझुनवाला के रेअर एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एसए ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के 225 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

ये दांव ऐसे समय में लगाया गया है जब जी ग्रुप के मैनेजमेंट में हंगामा मचा हुआ है। ग्रुप के मैनेजमेंट में बदलाव की मांग की जा रही है।

कितने शेयर खरीदे

रेअर एंटरप्राइजेज ने थोक सौदों में 220.44 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 50 लाख शेयर खरीदे। यह खरीदारी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में की गई। वहीं बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एसए ने 236.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी के 48.65 लाख शेयरों की खरीदारी की।

रेअर एंटरप्राइजेज के शेयर सौदों का मूल्य 110.22 करोड़ रुपये रहा जबकि बोफा सिक्युरिटीज यूरोप एस के सौदे का कुल मूल्य 114.92 करोड़ रुपये रहा।

बता दें कि एनएसई में जी एंटरटेनमेंट के शेयर मंगलवार को 40.06 प्रतिशत उछलकर 261.7 रुपये पर बंद हुए। दिन में कारोबार के दौरान यह 44.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने 52 सप्ताह के शीर्ष स्तर 270.85 रुपये तक गया था।

मैनेजमेंट में बदलाव की उठी मांग

दरअसल, दो निवेशक कंपनियों ने कंपनी के मौजूदा प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका को हटाने की मांग की है जिसके बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर में तेजी आई है। मंगलवार के बाद आज बुधवार को भी जी एंटरटेनमेंट के शेयर में बढ़त बरकरार है।

बुधवार को कारोबार के दौरान शेयर का भाव करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 272.50 रुपए के स्तर पर था। कंपनी का मार्केट कैपिटल 26 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। कारोबार के दौरान शेयर 295.15 रुपए के स्तर तक जा चुका है, ये 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

Back to top button