IPL 2021: धोनी के धुरंधरों से भिड़ेगी रोहित की पलटन, यह हो सकती है प्लेइंग XI

rohit sharma ms dhoni

नई दिल्ली। आज शनिवार को होने वाले आईपीएल 2021 के 27वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विजय अभियान को रोकने की पूरी कोशिश मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस करेगी।

यूएई में पिछले साल खेले गए टूर्नामेंट में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहा सीएसके इस बार बदले इरादों के साथ मैदान पर उतरा है और पहला मैच गंवाने के बाद उसने लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की है। इससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम प्वॉइंट टेबल में 10 प्वॉइंट्स लेकर टॉप पर है।

मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उसने छह मैचों में केवल तीन में जीत हासिल की है। अब उसका सामना हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सीएसके से है।

धोनी की टीम ने भी मुंबई की तरह दिल्ली चरण की अच्छी शुरुआत करके सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच का परिणाम काफी हद तक दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

चेन्नई के मिडिल ऑर्डर की अभी तक खास परीक्षा नहीं हुई है, क्योंकि फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर जीत में अहम भूमिका निभाई है।

यह सकती है प्लेइंग इलेवन –

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, और लुंगी एंगिडी/ इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

Back to top button