IPL 2022: आज दिल्ली और गुजरात का मुकाबला, जानिए संभावित PLAYING X1

GT vs DC

नई दिल्ली। IPL 2022 के 10वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज गुजरात टाइटन्स से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।

दोनों टीमें मैच जीतने के लिए अपने सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन उतारेंगी। उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि गुजरात टाइटन्स बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव देखा जा सकता है। मुस्तफिजुर रहमान को कमलेश नागरकोटी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान

अपने आईपीएल डेब्यू मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने वाली गुजरात टाइटन्स बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है।

टीम के पास ऑलराउंडर, ओपनर, गेंदबाज हर कोई अच्छी लय में नजर आया है। ऐसे में शायद ही कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे मैच में कोई बदलाव करना पसंद करेंगे।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी

Back to top button