दिल्ली क्राइम ब्रांच करेगी बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के हत्या की जांच, पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच करेगी। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने पांचवें आरोपी ताजुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया। ताजुद्दीन होमगार्ड है और मंगोलपुरी थाने में ही उसकी तैनाती थी।

इस मामले में पुलिस गुरुवार को जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ताजुद्दीन का नाम रिंकू के स्वजन व प्रत्यक्षदर्शी शुरू से ही ले रहे थे और उसे ही अन्य आरोपितों का संरक्षक बता रहे थे।

पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मामले में ताजुद्दीन की भूमिका की जांच की जा रही है। वह पुलिस का मुखबिर भी था।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि 10 फरवरी को एक इलाके के कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्टोरेंट में एकत्रित हुए थे।

पार्टी के दौरान एक रेस्टोरेंट को बंद किए जाने को लेकर उनमें झगड़ा हुआ था। यह एक पुराना कारोबारी मसला था। झगड़ा होने के बाद सभी अपने घरों को लौट गए।

बिस्वाल ने कहा कि बाद में कुछ युवक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बिस्वाल ने सांप्रदायिक एंगल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अब तक की जांच में जन्मदिन की पार्टी में झगड़े के बाद यह घटना होने की बात सामने आई है।

वहीं, रिंकू हत्याकांड की जांच में जिस तरह के तथ्य पुलिस ने उजागर किए थे, उससे रिंकू के स्वजन संतुष्ट नहीं थी। पुलिस की ओर से इस हत्याकांड को जन्मदिन पार्टी में विवाद होना बताया जा रहा है।

Back to top button