Engl Vs Afg CWC 2023: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने बढ़ाया रोमांच, इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत
CWC 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर रविवार का दिन सबसे ऐतिहासिक रहा जब अफगानिस्तान की टीम ने पिछली बार की वर्ल्ड कप विनर चैम्पियन इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से हरा दिया |

मगर इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए| टीम ने सबसे ज्यादा 8 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ ही गंवाए| मगर इंग्लैंड टीम की इस शर्मनाक हार का कारण सिर्फ यही नहीं है, बल्कि उनकी इस हार का सबसे बड़ा कारण उनकी ही टीम के पूर्व स्टार प्लेयर जोनाथन ट्रॉट हैं|
ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए ‘घर के भेदी’ जैसा काम किया है| बता दें कि जोनाथन ट्रॉट इस समय अफगानिस्तानी टीम के हेड कोच हैं| 42 साल के इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए 8 साल (2007 से 2015) क्रिकेट खेला है| 2011 वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही हुआ था| तब ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए उस सीजन में सबसे ज्यादा 422 रन बनाए थे| उस दौरान उनका एवरेज भी 60.28 का रहा था और 5 फिफ्टी जमाई थीं|

इस बार भी वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है. ऐसे में ट्रॉट के पास जो भारतीय पिचों का बेहतर अनुभव है, वो उन्होंने अफगानिस्तान को दिया और अपनी ही इंग्लैंड टीम को शिकस्त दी. ट्रॉट अपनी इंग्लिश टीम की प्लानिंग, खिलाड़ियों और स्टाफ से बेहतर तरीके से वाकिफ हैं. वो इंग्लिश प्लेयर्स की बेहतर परख रखते हैं.
अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने ट्रॉट के इसी अनुभव का फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ तगड़ी तैयारी की थी, जो मैच में उनके काम आई. ट्रॉट ने दमदार अंदाज में स्पिनर्स का जाल बिछाया, जिसमें इंग्लैंड टीम फंस गई. ट्रॉट ने अफगानी बल्लेबाजों को भी इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर तरीके से तैयार किया था.
When David beats Goliath 👊
— ICC (@ICC) October 16, 2023
Following Afghanistan’s heroics at #CWC23, let’s take you through some of the biggest upsets in Men’s Cricket World Cup history ⬇️https://t.co/JRJo9nSgVH
इसका फायदा रहमानुल्लाह गुरबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल ने उठाया. गुरबाज ने 80 और इकरम ने 58 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके दम पर अफगानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद इंग्लैंड को फिरकी के जाल में फंसाते हुए 40.3 ओवरों में ही 215 रनों पर समेट दिया.
अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली. इस तरह मैच में अफगानी स्पिनर्स ने कुल 8 विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बता दें कि अफगानिस्तानी टीम के मेंटर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा हैं|
जोनाथन ट्रॉट का क्रिकेट करियर
52 टेस्ट – 3835 रन – 9 शतक
68 वनडे – 2819 रन – 4 शतक
7 टी20 – 138 रन – 1 फिफ्टी
एक दिन पहले ही ट्रॉट ने दी थी इंग्लैंड को वॉर्निंग!
ट्रॉट ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड की टीम को वॉर्निंग दे दी थी. उन्होंने कहा था, ‘इस अफगान टीम में दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा है. हम हर मैच में जीत के इरादे से उतरते हैं और हमें लगता है कि हम जीत सकते हैं. ऐसा नहीं है कि हम सारे मैच जीत जाते हैं. बांग्लादेश से मिली हार से हम निराश हैं.’
Afghanistan scripted history with a stunning upset win over defending champions England in Delhi in a thrilling #CWC23 clash 🙌#ENGvAFG | 📝: https://t.co/bg3maGwrG6 pic.twitter.com/YJ2Qd4dDN8
— ICC (@ICC) October 15, 2023
उन्होंने कहा, ‘अतीत में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हमें निरंतरता पर काम करना होगा. 100 ओवरों के क्रिकेट में 70 से 80 प्रतिशत सही रहना जरूरी है. हमें आगे बल्ले और गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा शुरूआती विकेट लेकर दबाव बनाना जरूरी है. हमें नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो हम नहीं कर पा रहे हैं|