EPFO ने घटाई ब्याज दर, प्रोविडेंट फंड जमा पर अब मिलेगा 8.1% ब्याज

EPFO LOGO

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। EPFO ने आज शनिवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रोविडेंट फंड जमा (PF) पर 8.1 प्रतिशत ब्याज दर करने का निर्णय लिया है।

पिछले वित्त वर्ष में यह ब्याज दर 8.5 प्रतिशत थी। यह एक दशक में सबसे कम ब्याज दर है। बता दें कि यह खबर करीबन 6 करोड़ वेतनभोगी कर्मचारियों को निराश कर सकती है।

क्या कहा बोर्ड ने

सीबीटी के एक सदस्य ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बैठक चल रही है। केंद्रीय बोर्ड ने अपनी आय को ध्यान में रखते हुए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है।

बता दें कि 11-12 मार्च को गुवाहटी में ईपीएफओ बोर्ड की मीटिंग चल रही है, जहां पीएफ पर इंटरेस्ट रेट को घटाने पर फैसला लिया गया है।

बैठक में पेश होने वाले संभावित प्रस्ताव

विनिवेश के बाद एयर इंडिया के गैर-परिवर्तनकारी डिबेंचर (एनसीडी) का मोचन

बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाली सिक्युरिटीज से बाहर निकलने की पॉलिसी और मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया (एसओपी)

भारत बॉन्ड ईटीएफ की तीसरी किस्त में 400 करोड़ रुपये का निवेश

 वर्ग-दो के तहत निवेश के विकल्प। इक्विटी निवेश से पूंजीगत लाभ की प्राप्ति

Back to top button