Hiramandi Trailer: इमोशनल हुए फरदीन खान, कहा- मेरे लिए ये बहुत लंबा गैप था..

Bollywood: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी-द डायमंड बाजार’ का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज कर दिया गया है। बॉलीवुड स्टार फरदीन खान 14 साल के बाद ‘हीरामंडी‘ से स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फरदीन इमोशनल हो गए और गैप को लेकर कहा कि यह गैप उनके लिए बहुत लंबा रहा है।

image credit-social media platform

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज लंबे समय से चर्चा में है। ऐसे में संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर में नजर आ रहे सभी स्टार कास्ट अपने किरदार से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। भंसाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से OTT की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं। वहीं इस सीरीज से 14 साल बाद फरदीन खान फिल्मी दुनिया में कमबैक कर रहे हैं। बीते दिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फरदीन खान ने अपने कमबैक को लेकर बात की। इस दौरान वो भावुक होते भी नजर आए साथ ही उन्होंने इस फिल्म में रोल देने के लिए संजय लीला भंसाली के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। 

फरदीन खान ने की भंसाली की तारीफ

50 साल के फरदीन खान ने बताया कि ‘हीरामंडी’ में उन्हें परफेक्ट रोल मिला है। वो कहते हैं, ‘मेरे लिए ये कुछ ऐसा था, जो मैंने कभी नहीं किया और ये मेरे लिए एकदम परफेक्ट रोल था। स्क्रीन पर वापस आने के लिए मैं जिस उम्र में हूं, उसमें आप लाइफ के एक्सपीरियंस और ज्ञान के साथ आते हैं और आप जानते हैं कि आप वास्तव में योगदान कर सकते हैं, जो संजय सभी किरदारों में लिखते हैं।’

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘हीरामंडी’

इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसे सितारे हैं। इनके अलावा फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे जाने-माने चेहरे भी नजर आएंगे। आप इस शो को 1 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बता दें कि फरदीन खान की आखिरी फिल्म 2010 में आई ‘दुल्हा मिल गया’ थी। हालांकि एक्टर की ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म के बाद फरदीन इंडस्ट्री से गायब हो गए और अब वह हीरामंडी से कमबैक करेंगे। 

Back to top button