विवादित बयान को लेकर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुनव्‍वर राना के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुई है एफआईआर

लखनऊ। उप्र पुलिस ने मशहूर उर्दू शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई है।

एफआईआर मुनव्‍वर राना के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने फ्रांस में हुए कार्टून विवाद को लेकर हुई हत्याओं को सही करार दिया था।


एफआईआर में सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के समर्थन के बावजूद फ्रांस का भारत में हो रहा विरोध

पुलिस के मुताबिक मुनव्‍वर राना के द्वारा दिया गया बयान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है जिसकी वजह उनके खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है।

क्‍या कहा था मुनव्वर राणा ने?

मुनव्‍वर राना ने कहा था अगर अभी कोई शख्‍स मेरे बाप का कार्टून कोई ऐसा बना दे गंदा, मेरी मां का कार्टून कोई ऐसा गंदा बना दे तो हम तो उसको मार देंगे।

अगर कोई हमारे हिंदुस्‍तान में हमारे किसी देवी-देवता का, मां सीता का या भगवान राम का ऐसा कोई कार्टून बना दे कि गंदा हो तो हम उसको मार देंगे।

क्या है मामला

दरअसल फ्रांस में माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सैमुअल पैटी को 18 साल के अब्दुल्लाख अंजोरोव ने हजरत मोहम्मद का कार्टून दिखाने के कारण 16 अक्टूबर को पेरिस के पास एक स्कूल के अंदर मार दिया था।

राष्ट्रपति इम्‍मैनुअल मैक्रों ने इस घटना को ‘इस्लामिक आतंकवाद से जुड़ा कृत्य’ कहा था। इस्‍लामिक कट्टरपंथ को लेकर मैक्रों के बयानों से दुनियाभर के मुस्लिम समाज में गुस्‍सा है जो प्रदर्शन की शक्‍ल में बाहर आ रहा है। मैक्रों के खिलाफ काफी आपत्तिजनक टिप्‍पणियां भी हुईं।

इसके बाद, 29 अक्‍टूबर को भारत सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वह “अंतर्राष्ट्रीय विमर्श के सबसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति इम्‍मैनुअल मैक्रों पर अस्वीकार्य भाषा में व्यक्तिगत हमलों की दृढ़ता से निंदा करते हैं।”

बयान में आगे कहा गया, “किसी भी कारण से या किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद को लेकर स्पष्टीकरण दिए जाने का कोई औचित्य नहीं है।”

Back to top button