मेट्रो ब्रांड्स के आईपीओ को पहले दिन मिला 27 फीसदी सब्सक्रिप्शन

Metro Brands Ltd to Open IPO

नई दिल्‍ली। जूते-चप्पल की खुदरा विक्रेता मेट्रो ब्रांड्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के पहले दिन कल शुक्रवार को 27 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला के हिस्‍सेदारी वाली इस कंपनी ने एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 410 करोड़ रुपये जुटाए थे।

बीएसई में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आईपीओ के तहत लाए गए 1,91,45,070 शेयरों के मुकाबले 51,06,330 शेयरों के लिए बोलियां आईं। यह कुल शेयर का 27 प्रतिशत है।

खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 52 प्रतिशत जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में पहले दिन कोई बोली नहीं आई।

कंपनी की फिलहाल 136 शहरों में 598 दुकानें हैं। मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 485 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा है। आईपीओ का साइज 1,368 करोड़ रुपये का रहेगा।

मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ 10 दिसंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे।

आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपनी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे। वर्तमान में कंपनी में प्रवर्तकों और प्रमोटर समूह की 84 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी ने आईपीओ का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

मेट्रो ब्रांड्स में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक हैं। उनके पास कंपनी की 14.73 फीसदी हिस्सेदारी है।

जबकि लिंक इनटाइम इंडिया, आईपीओ की रजिस्ट्रार है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए जानी वाली रकम का इस्तेमाल मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रोक्स ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने के लिए करेगी।

Back to top button