रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, स्वर्ण भंडार में भी कमी

doller

नई दिल्ली। 13 अगस्त 2021 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.099 करोड़ डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले छह अगस्त 2021 को समाप्त सप्ताह में इसमें 88.9 करोड़ डॉलर की तेजी आई थी और यह 621.464 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। यह आयात को समर्थन देने के लिए आर्थिक संकट की स्थिति में अर्थव्यवस्था को आवश्यक मदद उपलब्ध कराता है। विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग जरूरत पड़ने पर देनदारियों का भुगतान करने में किया जाता है।

इसलिए आई गिरावट

विदेशी मुद्रा संपत्तियों (एफसीए) में आई गिरावट से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है। एफसीए 1.358 अरब डॉलर घटकर 576.374 अरब डॉलर रह गया।

विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है।

स्वर्ण भंडार में भी कमी

इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 72 करोड़ डॉलर कम हुआ और 36.336 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास मौजूद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.111 अरब डॉलर रह गया और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 70 लाख डॉलर घटकर 1.544 अरब डॉलर रह गया।

जानें क्या है विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग जरूरत पड़ने पर देनदारियों का भुगतान करने में किया जाता है। इसमें आईएमएफ में विदेशी मुद्रा असेट्स, स्वर्ण भंडार और अन्य रिजर्व शामिल होते हैं, जिनमें से विदेशी मुद्रा असेट्स सोने के बाद सबसे बड़ा हिस्सा रखते हैं।

Back to top button