इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करना विराट की सबसे बड़ी गलती: ब्रैड हॉग

india vs pakistan t20 world cup 2021

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार की वजह पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को मान रहे हैं। खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

इस कड़ी में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भी हार्दिक को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतराने के निर्णय को सबसे बड़ी गलती बताया है। महामुकाबले में पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह अपने कंधे में भी चोट खा बैठे थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हॉग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या को खिलाना सबसे बड़ी गलती थी।’ पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 गेंदों में 11 रन बनाए थे और बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए थे।

बैटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट भी लग गई थी, जिसके चलते वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके थे। भारतीय टीम को मुख्य गेंदबाजों की हुई जमकार पिटाई के बाद छठे बॉलर की कमी साफतौर पर खली थी।

पूर्व कंगारू स्पिनर ने कहा कि वह शार्दुल और अश्विन को अपने प्लेइंग इलेवन में रखते। उन्होंने कहा, ‘एक जो तरीका हो सकता था जिसके हिसाब से मैं शमी की जगह पर शार्दुल और पांड्या के स्थान पर अश्विन को टीम में खिलाता।

उस केस में आपके पास जडेजा नंबर छह पर बैटिंग करने के लिए होते, शार्दुल सात और अश्विन आठ नंबर पर होते। पांड्या को गेंदबाजी करनी ही होगी अगर उनको प्लेइंग इलेवन में खुद को बरकरार रखना है तो। उनके पास बहुत टैलेंट हैं, लेकिन वह सिर्फ एक फ्रंटलाइन बैट्समैन नहीं हैं।

Back to top button