Health Camp : हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा लखनऊ गोमती नगर में निःशुल्क हेल्थ कैंप

Lucknow: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा विनय खंड 3 में पार्क के अंदर कैंप लगाकर लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई|

हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा लखनऊ गोमती नगर में निःशुल्क हेल्थ कैंप

इस कैंप में सीनियर Dietician डॉक्टर वरुणा सिंह ने लोगों को गलत खाने पीने से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया. डॉ.वरुणा ने बताया कि इस मौसम में बच्चों के खान पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है . इस कैंप में सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अमरेश मोहन भी मौजूद रहे. उन्होंने बुजुर्ग मरीजों को जोड़ एवं घुटनों में होने वाली तकलीफों से कैसे निजात मिले उसके बारे में सुझाव दिया तथा फिजियोथेरेपी करके कुछ पेशेंट को रिलीफ भी दिलाया. सीनियर डाइटिशियन कामना द्विवेदी और डाइटिशियन नीता सिंह भी इस कैंप पर उपस्थित रहीं.

हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा लखनऊ गोमती नगर में निःशुल्क हेल्थ कैंप

हेल्थ केयर ट्रस्ट लगातार गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.

हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा लखनऊ गोमती नगर में निःशुल्क हेल्थ कैंप

इस कैंप में संस्था की पूरी टीम अमित कुमार शर्मा और रवि कुमार भी उपस्थित रहे. फिजियोथैरेपिस्ट प्रियंका यादव, अंकित, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र यादव और योगा टीचर मिस्टर अजय सिंह और हेल्थ केयर ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सरित सिंह भी मौजूद रहे. संस्था ‘स्वस्थ भारत सुंदर भारत‘ के अपने मिशन को पूरा कर रही है| संस्था के इस हेल्थ कैंप में अपना योगदान और सहयोग देने की कड़ी में मास्क हॉस्पिटल, एश्योर डायग्नोस्टिक, इप्सम डायग्नोस्टिक, लखनऊ इमेजिंग सेंटर, हेल्थ प्लस, ग्लोबल स्कैन सेंटर, फिजियो केयर सेंटर, विजन ग्रुप, शगुन हेल्थ केयर, सुकृति पैथ लैब और हेल्थकेयर रॉयल फैसिलिटी आदि ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी थी .

Back to top button