महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी वर्ल्ड कप में?

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अगले महीने से शुरू हो जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने डिज्नी स्टार के साथ डील साइन की है, जिसके तहत कंपनी स्टार स्पोर्ट्स के साथ एसोसिएट स्पॉन्सर बनी है. ऐसे में क्या एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हमारे बीच आने की सम्भावना है.

इमेज-काल्पनिक चित्रण

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप डिज्नी के साथ मिलकर ऑटो ब्रांड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को स्पॉन्सर कर रहा है. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां महिंद्रा को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा. इवेंट के जरिए मार्केट को टारगेट करना आसान होगा, और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी. ऐसे में क्या हम इस इवेंट में महिंद्रा की एक नई इलेक्ट्रिक कार देखने के संकेत मिल रहे है.

भारतीयों पर क्रिकेट का अजीब खुमार चढ़ा रहता है. महिंद्रा का भी इस स्पोर्ट से खासा लगाव है. कंपनी ने क्रिकेट खिलाड़ियों को महिंद्रा थार गिफ्ट की है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में अपनी नई कार पेश करना महिंद्रा के लिए मुफीद हो सकता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी एक नई कार लॉन्च कर सकती है.

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार या दूसरी एसयूवी कार ?

वर्ल्ड कप में महिंद्रा एड दिखाएगी तो नई कार की एंट्री के लिए इससे बढ़िया मौका और क्या होगा. इलेक्ट्रिक कार की उम्मीद इसलिए ज्यादा है क्योंकि कंपनी का ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर ही है. फ्यूल बेस्ड एसयूवी की इतनी चर्चा नहीं है. हालांकि, महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस ऐसा मॉडल है जो वर्ल्ड कप के दौरान दस्तक दे सकता है. अब देखना होगा कि महिंद्रा वर्ल्ड कप जैसे बिग इवेंट का कैसे फायदा उठाती है.

इमेज क्रेडिट -काल्पनिक चित्रण(सोशल मीडिया)

महिंद्रा की नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV

इससे पहले महिंद्रा अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च की टाइमलाइन भी बता चुकी है. Mahindra XUV.e8 को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV700 पर बेस्ड होगी. वहीं, Mahindra XUV.e9 को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज में BE.05 अक्टूबर 2025 और BE.07 अप्रैल 2026 में लॉन्च होगी.

इमेज क्रेडिट -काल्पनिक चित्रण(सोशल मीडिया)
Back to top button