ICC CWC 2023;AFG vs SL: अफगानिस्तान की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, पठान के साथ हरभजन ने किया भांगड़ा
वर्ल्ड कप के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर कर प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है|

तीसरी जीत दर्ज कर अफगानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है| वहीं, श्रीलंका को मिली हार ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है और श्रीलंका अब छठे नंबर पर पहुंच गई है| अफगानिस्तान की जीत ने बड़ी टीमों के समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है| खासकर, अफगानिस्तान की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए आगे की राहें मुश्किल कर दी है|
पाकिस्तान के मैच में अफगानिस्तान ने 286 रन से शिकस्त दी थी, उस वक्त मैदान में ही इरफान पठान संग राशिद खान संग डांस करते नजर आए थे और अब अफगानिस्तान की तीसरी जीत पर इरफान पठान का डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| इसमें तड़का तब और लगा जब इरफान पठान के संग हरभजन सिंह भी भांगड़ा करते नजर आए|
भज्जी और इरफ़ान अफ़ग़ानिस्तान की जीत के बाद l@harbhajan_singh @IrfanPathan @rashidkhan_19
— आलोक यादव ( Alok Swatantra ) (@alokyadav521) October 30, 2023
pic.twitter.com/Tar2X0OJof