WorldCup 2023: लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
Cricket News: ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित किया। इकाना स्टेडियम में मार्कस स्टोयनिस ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई।

सोमवार को श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 210 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए।
श्रीलंकाई पारी में 32.1 ओवर्स के बाद शाम 4:42 बजे बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद शाम 5:10 पर खेल दोबारा शुरू हुआ। फिर पहली पारी खत्म होने के बाद भी बारिश के कारण ही खेल रोका गया। बारिश जल्द ही बंद हो गई शाम 6:30 बजे शुरू होने वाली दूसरी पारी शाम 7:15 बजे शुरू हुई। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती भी नहीं हुई। श्रीलंकाई गेंदबाज स्पिनर्स के लिए मददगार पिच का फायदा नहीं उठा सके, हालांकि बारिश और ओस ने भी ऑस्ट्रेलिया की मदद की।
Five-time Men's @cricketworldcup champions Australia opened their account in #CWC23 with a solid victory over Sri Lanka 💪
— ICC (@ICC) October 16, 2023
Details 👇https://t.co/DrDNyBOJcC
लखनऊ में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने सराहनीय गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम निसांका और परेरा की फिफ्टी के सहारे 209 रन का स्कोर ही खड़ा कर सकी। जो काफी नहीं था। आसान लक्ष्य के जवाब में कंगारुओं ने 36वें ओवर में जीत हासिल कर ली। ओपनर मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। टॉप मिडिल ऑर्डर में दो अर्धशतकीय साझेदारियों ने मैच एकतरफा कर दिया, हालांकि मदुशंका ने वॉर्नर, स्मिथ और लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलियंस पर दबाव डाला, लेकिन उन्हें साथी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला|
श्रीलंका टीम को 5 विकेट से हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम को इससे पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों में एक जीत और 2 हार के बाद कंगारू टीम के 2 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई। वहीँ लगातार 3 मैचों में हार के बाद श्रीलंका 8वें से 9वें नंबर पर पहुंच गयी है | पॉइंट्स टेबल के टॉप पर भारत, दूसरे पर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर साउथ अफ्रीका है।