CSEET 2021: ऑनलाइन मोड में कल है कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट, इन निर्देशों का रखें ध्यान

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2021 का आयोजन कल 8 मई को किया जाएगा। पूरे देश में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में किया जाएगा।

उम्मीदवार अपने अपने घर से या किसी शांत स्थान पर बैठकर अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप, यूपीएस और अबाधित इंटरनेट एवं वेबकैम के माध्यम से सीएसईईटी 2021 में सम्मिलित हो पाएंगे।

आईसीएसआई ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीवारों ने अभी तक अपना सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड नहीं किया है, वे आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

icsi.edu

सीएसईईटी 2021: इन निर्देशों का रखें ध्यान

सीएसईईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इन डिटेल के माध्यम से परीक्षा के समय से 15 मिनट पूर्व लॉगिन कर लें।

परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इस पर दिये गये सभी निर्देशों का ध्यान रखें।

आईसीएसआई ने सीएसईईटी 2021 के लिए सेफ एग्जाम ब्राउजर (एसईबी) जारी किया है। उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप पर एसईबी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसी ब्राउजर के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। एसईबी डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

परीक्षा के दौरान लॉजिकल सेक्शन को हल करने के लिए कैलकुलेटर, पेन, पेपर का प्रयोग वर्जित होगा।

उम्मीदवार ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। माइक्रोफोन का इस्तेमाल जहां जरूरत हो वहां किया जा सकेगा।

लॉगिन के बाद मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित होगा, उम्मीदवार किसी भी क्वेरी के लिए चैटबॉक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Back to top button