कोरोना: दैनिक मामले फिर 40 हजार के पार, एक्टिव मामलों की संख्या घटी

corona

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले एकबार फिर तेजी पकड़ रहे हैं। गुरुवार को देशभर में कोरोना के 41,195 केस दर्ज किए गए, इस दौरान 490 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 32,077,706  पहुंच गई। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 429,669 हो गई है।धीरे-धीरे बढ़ रही केसों की संख्या ने तीसरी लहर का डर पैदा कर दिया है।

कल के मुकाबले आज कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, बुधवार को देशभर में 38,353 मामले सामने आए थे। हालाँकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 387,987 हो गई है, ये मामले कुल मामलों का 1.21% प्रतिशत है।

देश का रिकवरी रेट अब भी 97.45% बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से भी पता चला है कि गुरुवार तक 31,260,050 लोग ठीक हो चुके हैं।

दूसरी ओर भारत में टीकाकरण का काम लगातार तेजी से चल रहा है। अब तक 52 करोड़ 32लाख 53हजार 450 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू होते दिख रह हैं। केरल में हर रोज हजारों की संख्या में आ रहे मामले और बेंगलुरु में 242 बच्चों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना, ये सभी तीसरी लहर के आने के संकेत हैं।

विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे समय में कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलें।

Back to top button