कोरोना: पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा नए मामले, 507 की मौत

कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि कल की तुलना में आज नए मामलों में मामूली कमी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 42 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।

चिंता की बात यह है कि आज ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से कम है। इसकी वजह से देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटने की बजाय बढ़ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जरी आंकड़ो के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,383 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, इस दौरान 507 लोगों की मौत हो गई है और इन 24 घंटों में 38,652 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

ताजा आंकड़ों के बाद, भारत में अभी तक कोरोना संक्रमण के 3,12,57,720 मामले सामने आ चुके हैं और देश में फिलहाल 4,09,394 सक्रिय मामले हैं।

ताजा रिकवरी के बाद कुल आंकड़ा 3,04,29,339 हो गया है। वहीं, कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,18,987 हो गई है।

Back to top button