दिल्ली: एक नवंबर से खुलेंगे कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल, ये है गाइडलाइन

DDMA

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नवंबर से कक्षा एक से लेकर सभी कक्षाओं के लिए शिक्षण संस्थान फिर से खोल दिए जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में सभी स्कूलों व कालेजों को फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है।

इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर दबाव देकर छात्रों को स्कूल आने के लिए मजबूर नही कर सकते।

जानकारी के अनुसार,स्कूलों को ऑफलाइन कक्षा के दौरान छात्रों की 50 फीसद से ज्यादा की उपस्थिति की इजाजत नही दी गई है। सभी कक्षाओं में सिर्फ पचास फीसद छात्र ही क्लास कर सकेंगे।

इन नियमों का पालन करना जरूरी

अभिभावकों की सहमति से ही छात्र स्कूल जा सकेंगे।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सभी कक्षाओं के लिए स्कूल संचालित होंगे।

क्लास में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं होने वाले छात्रों के लिए एक साथ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

स्कूल सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को कैब (CAB) मुहैया कराएगा।

स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों और परिवहन कर्मियों कोरोना का टीका लगना जरूरी है।

शिक्षण संस्थानों में आने वाले छात्रों और शिक्षकों को कोविड नियमों का पालन करना पड़ेगा।

सभी के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य है।

स्कूलों में छात्र क्लास में पचास फीसद ही बैठ सकेंगे।

सभी को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

छात्रों को स्कूलों में आने के लिए बाध्य नही किया जा सकता।

बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर कोई दबाव नही डाल सकते।

बता दें कि राजधानी में कोरोना के मामले काबू में है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है। इस वजह से संक्रमण दर 0.06 फीसद से बढ़कर 0.08 फीसद हो गई।

Back to top button