NIRF रैंकिंग जारी, IIT मद्रास सर्वश्रेष्ठ संस्थान; IISC बैंगलोर टॉप विवि

NIRF Ranking 2021

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की 6वीं एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2021 जारी की।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा, “11 कटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है। सभी रैंकिंग संस्थानों को मै बधाई देता हूं। आज देश में 50 हजार से अधिक उच्च शिक्षा संस्थान और 50 मिलियन स्टूडेंट्स हैं। इनके लिए रैंकिग जरूरी है।”

इस वर्ष की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ओवरऑल कटेगरी में एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। वहीं, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर इस वर्ष भी पहले स्थान पर है और जेएनयू दूसरे स्थान पर है।

JAM 2021 Registrations open: How to Get Admission at IISc
iisc bangalore

इसी प्रकार इंजीनियरिंग कटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली और फिर आईआईटी बॉम्बे का स्थान है।

मैनेजमेंट कटेगरी आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता देश के तीन बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेज हैं। वहीं, मिरांडा हाउस, एलएसआर फॉर वूमेन दिल्ली और लोयोला कॉलेज, चेन्नई देश के तीन बेस्ट कॉलेज है।

फार्मेसी कटेगरी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली पहले स्थान पर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और एनआईपीईआर मोहाली तीसरे स्थान पर है।

वहीं, मेडिकल कटेगरी में एम्स दिल्ली पहले स्थान पर है, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर है।

वर्चुअली जारी हुई रैंकिग

वर्ष 2021 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग को आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा वर्चुअल मोड में जारी किया गया।

शिक्षा मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग में रिसर्च की एक नई कटेगरी को जोड़ते हुए कुल 11 कटेगरी में जारी की गयी।

शोध के अतिरिक्त ये हैं- कटेगरी ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ।

Back to top button