WorldCup IND vs NZ: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 205 रन के स्कोर पर गिरा, कुलदीप ने लाथम को किया आउट

आज वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है। यह वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर गया

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 205 रन के स्कोर पर गिरा है। कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को आउट किया। लाथम ने सात गेंद में पांच रन बनाए। कुलदीप ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं।

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार हो गया

इस मैच में तीन विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है। डेरिल मिचेल अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। कीवी टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

मिचेल का शानदार अर्धशतक

रचिन रवींद्र के बाद डेरिल मिचेल ने भी अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 60 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 138/2 है।

रवींद्र-मिचेल के बीच बहुमूल्य रिकॉर्ड साझेदारी

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है। इन जोड़ी ने विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे बड़ी साझेदारी की है। 1987 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने 136 रन की साझेदारी की थी। अब इन दोनों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है।

रचिन रवींद्र का शानदार अर्धशतक

न्यूजीलैंड रचिन रवींद्र ने 56 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और इस मैच में भी शानदार लय में दिख रहे हैं। उनकी शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में आ गई है।

Back to top button