IND vs NZ टी-20: कौन है टीम इंडिया की हार का जिम्‍मेदार?

भारतीय टीम को रांची टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी | वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए | पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने डेवोन कॉनवे 52(35) और डेरिल मिशल 59*(30) के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 176/6 रन बनाए| लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम 155/9 रन ही बना पाई| वाशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाए| सूर्यकुमार यादव ने भी अहम 47 रन बनाए| (BCCI)

IND vs NZ टी-20 (image source : फाइल फोटो)

कहां हुई इस मैच में इंडिया से चूक? कैसे ये मैच भारत के हाथ से फिसल गया, जिसके चलते टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है| (BCCI)

IND vs NZ टी-20 (image source : फाइल फोटो )

अर्शदीप सिंह को इस हार के लिए जिम्‍मेदारी ठहराया जा रहा है| उन्‍होंने अपने चार ओवरों में 51 रन लुटा दिए| इस दौरान वो केवल एक विकेट ही ले पाए| 20वें ओवर में अर्शदीप ने छक्‍कों की हैट्रिक खाई और 27 रन लुटा दिए| पहली दो गेंद पर ही 19 रन जा चुके थे| अर्शदीप ने एक नोबॉल डाली, डेरिल मिशेल ने छक्‍कों की हैट्रिक लगा दी| अगली गेंद पर फिर चौका आया| लगा रहा था कि भारत को 160 रन के करीब लक्ष्‍य मिलेगा लेकिन अर्शदीप‍ की गलती से न्‍यूजीलैंड ने 176 रन बना दिया |

ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच जीत सकती है | हार्दिक और सूर्यकुमार के बीच चौथे विकेट के लिए 68 रनों की सांझेदारी बनी| इस सांझेदारी के दम पर ही भारत की मुकाबले में वापसी हुई लेकिन 12वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई|

IND vs NZ टी-20 (image source : फाइल फोटो )
Back to top button