IND vs PAK World cup Match: रोहित के तूफान में उड़ी पाकिस्तान , भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत

India vs Pakistan: भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत के साथ वर्ल्ड कप 2023 में अपनी शानदार शुरुआत को जारी रखा है. लगातार तीसरी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारत ने नेट रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वर्ल्ड कप 2023 के जिस मुकाबले के लिए सबसे ज्यादा उत्सुकता थी, रोमांचक टक्कर की उम्मीद थी वो बिल्कुल एकतरफा साबित हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को वो हश्र किया, जो उसे हमेशा याद रहेगा. वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आठवीं बार हराते हुए अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखा. गेंदबाजों के कहर के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर ढेर किया. फिर कप्तान रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और सिर्फ 31 ओवरों में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

कई महीनों के विवादों के बाद आखिरकार ये मैच हो ही गया लेकिन जहां जोरदार टक्कर की उम्मीदें की जा रही थी, वहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को गेंदबाजी और बल्लेबाजी से पूरी तरह तबाह कर दिया. टीम इंडिया ने इसके साथ ही 1992 से चले आ रहे सफलता के सफर को 31 साल बाद भी जारी रखा और आठवीं बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया.

रोहित की आंधी में उड़ा पाकिस्तान

टीम इंडिया की शुरुआत तो और भी ज्यादा विस्फोटक रही. पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी पर चौका जमा दिया. फिर डेंगू से उबरकर अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने अगले ही ओवर में हसन अली पर 3 चौके जड़े. गिल तो हालांकि अगले ओवर में आउट हो गए लेकिन रोहित का हमला जारी रहा. उन्होंने शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ पर कमाल के छक्के जमाए. विराट कोहली ने भी कुछ बेहतरीन शॉट जमाए लेकिन हसन अली ने उनकी पारी का जल्द ही अंत कर दिया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

पाकिस्तान के लिए हालांकि इस वक्त तक वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म ही हो चुकी थी क्योंकि रोहित शर्मा विस्फोटक अंदाज में पाकिस्तान को धो रहे थे. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया. यहां पर उन्हें श्रेयस अय्यर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी कर दी. रोहित हालांकि लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए और शाहीन की गेंद पर अपना कैच दे बैठे. रोहित की इस शानदार बैटिंग पर अहमदाबाद के क्राउड ने खड़े होकर तालियां बजाई. बचा-खुचा काम श्रेयस और राहुल ने कर दिया. अय्यर ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक जमाया.

Back to top button