INDvsWI: पहले ODI में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

rohit sharma ishan kishan opening

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल रविवार 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे, क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं।

केएल राहुल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध होंगे। शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड कोरोना संक्रमित है और क्वारंटीन में हैं। बतौर रिप्लेसमेंट टीम में आए मयंक अग्रवाल अभी क्वारंटीन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इसलिए किशन पहले गेम में रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे।

रोहित ने सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे।”

उन्होंने कहा, ”मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी क्वारंटीन में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखते हैं।

उनका क्वारंटीन अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए ईशान पारी का आगाज करेंगे। अगर कोई चोटिल नहीं होता है, क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।” सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी जो भारत का 1000 वां वनडे मैच होगा।

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, ईशान किशन।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम

डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

Back to top button