इंडिया पोस्ट ने 10वीं पास की भर्ती के लिए मंगाए आवेदन, यहां जानें डिटेल

India Post

इंडिया पोस्ट ने दिल्ली सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस कैडर की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

उम्मीदवार ऑफलाइन मोड से 221 रिक्तियों के लिए इंडिया पोस्ट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक और खेल योग्यता के आधार पर अन्य निर्धारित शर्तों को पूरा करने के अधीन किया जाएगा।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर जानें पूरी डिटेल

इन पदों पर होगी आवेदकों की भर्ती

कुल पद: 221

पद का नाम:

पोस्टल असिस्टेंट – 72 पद

पोस्टमैन – 90 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ – 59 पद

अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

पात्र उम्मीदवार इंडिया पोस्ट यानी www.indiapost.gov.in पर भर्ती अनुभाग से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रमाण पत्र और संलग्नकों की सभी सत्यापित प्रतियों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन निम्नलिखित पते पर भेजे जाने हैं- एडी (रिकर्ट।), कार्यालय सीपीएमजी, दिल्ली सर्कल, मेघदूत भवन, नई दिल्ली-110001

इतना मिलेगा वेतन

डाक सहायक – 25,500 रुपये से 81,000 रुपये तक

छँटाई सहायक – 21,700 रुपये से 59, 100 रुपये तक

मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18,000 रुपये से 56, 900 रुपये तक

निर्धारित योग्यता

पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

पोस्टमैन के लिए

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास। स्थानीय भाषा (यानी हिंदी) का ज्ञान।

उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा (यानी हिंदी) का अध्ययन करना चाहिए था।

एमटीएस के लिए

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।

स्थानीय भाषा (यानी हिंदी) का ज्ञान।

उम्मीदवार को कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा (यानी हिंदी) का अध्ययन करना चाहिए था।

Back to top button