
IND vs SA: सिराज का कहर, दक्षिण अफ्रीकी 55 रन पर सिमटी, कप्तान रोहित ने टेस्ट में रचा इतिहास
IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.

केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 कामयाबी मिली. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
No Mohammed Siraj fan Will pass without liking this ❤️👑#INDvsSA #INDvSA #SAvND #SAvsIND #WTC25 #Siraj #Choker #Bumrah
— Savlon Bhoi (@First_follow_me) January 3, 2024
pic.twitter.com/StM1u25okt
साउथ अफ्रीकी टीम के महज 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके. काइली वेरेयनी से सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. इसके अलावा डेविड बेडिंगघम ने 12 रन बनाए. पिछले मुकाबले में शतक बनाने वाले साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर महज 4 रन बनाकर चलते बने. मोहम्मद सिराज ने डीन एल्गर का अहम विकेट झटका.
बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
मोहम्मद सिराज की बालिंग पर कप्तान का भरोसा
कप्तान रोहित ने एक बार फिर अपने बालर सिराज पर भरोसा दिखाया और उन्होंने उसे सही साबित करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.रोहित की कप्तानी में पूरी टीम मात्र 55 रन पर आल आउट हो गयी.
Ravi Shastri said: 🗣️
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) January 3, 2024
" Any other captain would have stopped Mohammed Siraj after 5-6 overs in this heat but Rohit Sharma continued with him. Full credit to his captaincy today. "#INDvsSA pic.twitter.com/VRG7rIs2hr
सोशल मीडिया पर रोहित की कप्तानी की तारीफ
सोशल मीडिया पर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा के कप्तानी और अपने खिलाडियों के भरोसे को सराहा है.
Sunil Gavaskar said: 🗣️
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) January 3, 2024
" This day will go down as best days of Rohit Sharma the captain. From coming back after loss to getting South Africa for 55 in Frist session, you need courage for that and he showed it." #INDvsSA pic.twitter.com/VJwRXzHT38
Rohit Sharma creates history as a captain.
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) January 3, 2024
South Africa got all out on 55. No other captain has done it. 🔥🔥🔥#INDvsSA pic.twitter.com/KawCVr5Tch