IND vs BAN: विराट के शतकीय तूफान में उड़ा बांग्लादेश, भारत ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका
World Cup 2023. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला गया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की.

विराट कोहली ने 103 रन बनाए और नॉट आउट लौटे. वर्ल्ड कप के इतिहास में ये उनका तीसरा ही शतक है और 2015 के बाद उन्हें यहां तक पहुंचने में सफलता मिली है. साथ ही कोहली अब सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 1 शतक दूर हैं.
कोहली का शतक, टीम इंडिया की जीत
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, जबकि विराट कोहली को 48वें वनडे को पूरा करने के लिए 3 रन चाहिए थे। 42वां ओवर था। गेंद नसुम अहमद के हाथ में थी। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने उन्हें विराट कोहली को शतक से रोकने की जिम्मेदारी थी। पहली ही गेंद पर लेग स्टंप से बाहर निकल गई और कोहली अवाक थे। पहली बार वह चाहते थे कि अंपायर गेंद को वाइड न दे। उनका चेहरा उतर गया था तभी अंपायर ने एक कुटिल मुस्कान दी और भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न मनने लगा।
#ViratKohli #indiavsbangladesh #INDvBAN #Umpire should be given the #IMPACT player of the match.
— Swapnananda Jena (@Iam__sipp) October 19, 2023
😂😂😂#ViratKohli #Pune #RichardKettleborough #TeamBharat pic.twitter.com/oZu8fe2C6Q
दरअसल, नसुम की गेंद लेग स्टंप से बाहर थी और विराट कोहली ने छोड़ दिया था। अब अंपायर के ऊपर था कि वह गेंद को वाइड दें, लेकिन उन्होंने इसे वाइड नहीं दिया। कोहली के जान में जान आई। अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे लीगल डिलीवरी करार दी। अगली गेंद पर कोहली ने कोई रन नहीं लिया, जबकि ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय स्टार बल्लेबाज ने लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए बाउंड्री के बाहर डिपॉजिट कर दिया। इस तरह से कोहली का 48वां शतक और भारत की जीत दोनों सुनिश्चित हो गई थी। दूसरी ओर, अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी आ गया है। उन्होंने भारत को जीत और कोहली को शतक की बधाई दी है।
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 78 सेंचुरी पूरी की| वही मैच मे रोहित भी अच्छे फॉर्म में दिखें| वह अर्धशतक तो पूरा नहीं कर सके| लेकिन 48 रन की अच्छी पारी खेलकर लौटे| इसी पारी के साथ दोनों प्लेयर्स ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है|
𝙃𝙐𝙉𝘿𝙍𝙀𝘿!
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
Number 4⃣8⃣ in ODIs
Number 7⃣8⃣ in international cricket
Take a bow King Kohli 👑🙌#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MenInBlue pic.twitter.com/YN8XOrdETH
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक ही मैच में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है| डिविलियर्स ने अपने करियर में वनडे वर्ल्ड कप में कुल 1207 रन बनाए हैं| लेकिन विराट कोहली और रोहित इससे आगे निकल गए हैं| विराट कोहली ने शतक के साथ वर्ल्ड कप में अपने 1289 रन पूरे किए| वहीं रोहित शर्मा ने 1243 रन पूरे किए| बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले दोनों ही खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से रनों के मामले में पीछे थे| सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, उनके नाम 2278 रन हैं|
Goosebumps Alert🤯 🤓
— Shubham Sharma (@ishubham_jangid) October 20, 2023
Virat Kohli Completed His Century With Six And This Atmosphere Is The Dream Of Every Cricketer.
Maximum Likes For Virat Kohli❤️#ViratKohli #INDvBAN #GOAT #Abhiya#indiavsbangladesh #INDvsBAN#Selfish #KLRahul #BB17 #CWC23pic.twitter.com/xGjHODb3YN
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर: 2278, रिकी पोंटिंग: 1743 ,कुमार संगाकारा:1532 ,विराट कोहली: 1289 ,रोहित शर्मा:1243
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने एक तरफा मैच में अपने शतक की बदौलत रोमांच पूरी तरह से भर दिया| एक समय ऐसा आया जब सभी को लगा कि विराट अपने शतक से चूक जाएंगे| लेकिन कोहली ने एक के बाद एक शानदार शॉट्स खेल सेंचुरी पूरी की| विराट को इस शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया|