IND vs PAK World Cup: टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची, कड़ी सुरक्षा का इंतजाम, मैच से पहले Bollywood का तड़का

India vs Pakistan match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आज भारत के सामनेे पाकिस्तान की चुनौती है. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की 8वीं टक्कर होगी. इससे पहले, सभी सातों मैच भारत ने जीते हैं. इस मैच के लिए स्टेडियम में 1 लाख से अधिक दर्शक मौजूद रह सकते हैं. मुकाबले से पहले बॉलीवुड के सितारों का परफॉर्मेंस होगा. 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

गुजरात पुलिस ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच के लिए सुरक्षा काफी कड़ी है और इसके लिए गुजरात की पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सभी स्थानों की चेकिंग कर लिया गया है. किसी भी तरह की चुक की गुंजाइश नहीं रखी गयी है.

स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम, बाहर फैंस की भारी भीड़ का जमावड़ा

इस हाई वोल्टेज महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी है. टीम इंडिया का भी जल्दी ही आगमन होने वाला है. वहीं दर्शकों का सैलाब भी देखने लायक है. स्टेडियम के बाहर अभी से ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है. साफ है कि् ये मैच पूरा हाउसफुल रहने वाला है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

भारत-पाक मैच से पहले होगा जोरदार रंगारंग कार्यक्रम

अहमदाबाद में आज भारत-पााकिस्तान के बीच क्रिकेट का घमासान तो छिड़ेगा. लेकिन, उससे पहले यहां रंगारंग कार्यक्रम भी होगा, जिसके लिए अरिजीत सिंह और दूसरे सितारों का यहां पहुंचना शुरू हो चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक ये कार्यक्रम साढ़े 12 बजे से 1 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह भी अहमदाबाद में हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद होंगे PCB चीफ और अन्य अधिकारी

भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ भी मौजूद होंगे. PCB चीफ इसके लिए एक दिन पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीम होटल में पाकिस्तानी टीम के साथ एक बैठक की. खबर ये भी है कि BCCI के सभी अधिकारियों ने उनके साथ डिनर भी किया. अब जका अशरफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठाते दिखेंगे.

भारत -पाक की भिड़ंत से पहले परफॉर्म करेंगे बॉलीवुड कलाकार

ऐसी खबर है कि अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर से पहले कुछ लाइव परफॉर्मेन्स भी होंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज मैच से पहले जानी-मानी हस्तियां परफॉर्म करती दिख सकती है, जिनमें अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ये कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे से एक बजकर 10 मिनट तक चलेगा. स्टेडियम में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर के भी मौजूद रहने की खबर है.

Back to top button