DC vs GT: आज गुजरात से भिड़ेगी पंत की सेना, अरुण जेटली स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला

आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली की भिड़ंत अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होनी है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में 8 मैच खेलते हुए तीन मैच में जीत हासिल की, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 24 अप्रैल को होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 17 अप्रैल को अहमदाबाद में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दिल्ली की टीम इस मैच में गुजरात को हराकर जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। वहीं, गुजरात अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। 

गुजरात टाइटंस ने 8 मैच में से 4 मैच में जीत का स्वाद चखा, जबकि 4 मैच में हार का मुंह देखा। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को अपने आखिरी मैच में 67 रन का सामना करना पड़ा, जबकि गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मैच में 3 विकेट से रौंदा।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में चार बार भिड़ंत हुई है। दोनों टीमों ने दो-दो मैचों में जीत हासिल की है। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की टीम अब तक आठ मैच खेल चुकी है। इसमें टीम ने सिर्फ तीन बार जीत का स्वाद चखा है जबकि गुजरात को आठ में से चार मैचों में जीत मिली है। गिल की टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, शरत बीआर, मानव सुतार, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा, जोशुआ लिटिल, अभिनव मनोहर, जयंत यादव, उमेश यादव, मैथ्यू वेड।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख दार सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, रिकी भुई, लिजाद विलियम्स, इशांत शर्मा।

Back to top button