IPL 2022: कोलकाता व दिल्ली का मुकाबला आज, जानें KKR की संभावित प्लेइंग X1

Capitals vs KKR

नई दिल्ली। IPL 2022 के 41वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने सामने होंगी।

पिछली मुकाबले में दिल्ली ने 44 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। आज के मुकाबले में KKR का इरादा इस हार का बदला चुकाकर जीत की पटरी पर लौटने का होगा।

कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। दिल्ली सात मैचों में तीन जीत से अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि केकेआर ने अपने पिछले चार मैच गंवाए हैं और वह आठवें स्थान पर है।

ओपनिंग जोड़ी को लेकर मुश्किल

कोलकाता की टीम इस सीजन में ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार प्रयोग करती नजर आई है। अजिंक्य रहाणे, आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और सैम बिलिंग्स को टीम ने आजमाया है। बेहतर शुरुआत के लिए कोलकाता को एक स्थाई जोड़ी के साथ उतरना होगा।

मिडिल आर्डर में भी कमी

कप्तान श्रेयस अय्यर मिडिल आर्डर में बेहतर खेल दिखा रहे हैं लेकिन उनको साथी खिलाड़ी नीतिश राणा, रिंकु सिंह और वेंकटेश अय्यर से बेहतर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आंद्रे रसेल निचले क्रम में अपना स्वाभिक खेल दिखा रहे हैं लेकिन उनको दूसरे छोर पर साथ चाहिए।

गेंदबाजी में भी सुधार की जरुरत

टीम के लिए उमेश यादव ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वैसा साथ नहीं मिल पाया। शुरुआती और आखिर के ओवर में बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। पैट कमिंस, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स/आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी/पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती।

Back to top button