Tamannaah Bhatia: मुश्किल में तमन्ना भाटिया, IPL की अवैध स्ट्रीमिंग मामले में साइबर सेल का नोटिस

आईपीएल के अवैध स्ट्रीमिंग केस में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फँसती दिख रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber ​​Cell) ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फ़ेयरप्ले पर साल 2023 के IPL का अवैध रूप से प्रसारण कर वायकॉम का करोड़ों का नुक़सान करने के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी तमन्ना भाटिया मुसीबत में फंस गई हैं। खबर है कि तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। वहीं संजय दत्त के बाद अब एक्ट्रेस तमन्ना का नाम भी अवैध स्ट्रीमिंग मामले में जुड़ गया है। आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी वायाकॉम 18 को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब इसी मामले में तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को साइबर ब्रांच में पेश होना होगा।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम (viacom) की शिकायत पर फ़ेयरप्ले एप के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की थी और इसी मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए भाटिया से पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। सूत्रों ने बताया कि तमन्ना भाटिया ने फ़ेयरप्ले का प्रमोशन किया था। इसी वजह से उन्हें फ़िलहाल गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है। साइबर पुलिस भाटिया से यह समझना चाहती है की आख़िर उन्हें फ़ेयर प्ले का प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कैसे किया और उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले और वो कैसे दिये गये थे।

करोड़ों का हुआ था नुकसान

आईपीएल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है। लगभग हर सीजन को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वहीं वायकॉम ने अपनी शिकायत में दावा किया था की फेयरप्ले ने टाटा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीक़े से की । इसकी वजह से उनका 100 करोड़ का नुक़सान हुआ। आपको बता दें की इसी मामले में साइबर सेल ने अबतक रैपर बादशाह का बयान दर्ज किया है।

तमन्ना भाटिया को भेजा गया समन

आईपीएल मैचों की कई वेबसाइट्स पर गैर कानूनी तारीके से स्ट्रीमिंग की जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इन दिनों तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कापी चर्चा में बनी हुई हैं। तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह जल्द ही फिल्म ‘अरनमनई 4’, निखिल अडवाणी की ‘वेदा’, नीरज पांडे की ‘ओडेला 2’ में नजर आएंगी।

Back to top button