लाजवाब फीचर्स और डैशिंग लुक-Maruti Eeco

पहली बार 2010 में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Eeco वैन का इस साल एक न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाना है। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्टके अनुसार ऑल-न्यू ईको को अगस्त या सितंबर 2023 में लॉन्च कर सकता है। इस वैन के लुक और स्टाइल में थोड़ा बेहतर हो सकती है। साथ ही इसमें पावर स्टीयरिंग सहित कुछ नए फीचर्स मिलने की संभावना है।

 

लाजवाब फीचर्स और डैशिंग लुक-Maruti Eeco (imagined Picture)

मारुति ईको को इससे पहले जनवरी 2020 में एक नए बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था। हालांकि, कंपनी अब एक नए अपडेट पर काम कर रही है। हालांकि नई 2023 Eeco आधिकारिक तौर पर डेब्यू करने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। इससे नई ईको के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन में हुए बदलावों का खुलासा हो गया है।

कार के केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर कलर और नए अपहोलस्ट्री जैसे नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह पहले की तरह 5-सीटर और 7-सीट लेआउट में आ सकती है |

उम्मीद है कि मॉडल में पहले की तरह ही 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। इस पावरट्रेन का इस्तेमाल मारुति की अन्य कारों जैसे वैगन आर, स्विफ्ट और बलेनो में भी किया गया है। अपने लेटेस्ट BS-6 अवतार में, यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। ईको वैन 16.11km प्रति लीटर के माइलेज और इसका CNG वर्जन 21.8km प्रति किलोग्राम का का वादा करता है। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

 

Back to top button