राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

National Institute of Ayurveda

नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआइए) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

संस्थान द्वारा भर्ती अधिसूचना (सं.2/2021) के अनुसार, मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोवल डिविजन क्लर्क, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट,

जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) और पंचकर्म वैद्य के कुल 18 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सभी पदों पर नियमित आधार पर सीधी भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

एनआइए भर्ती 2021 के लिए आवेदन इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, nia.nic.in पर न्यूज सेक्शन में दिए गए लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है।

इस अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स और पद के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न करते हुए निम्न पते पर जमा कराएं –

डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जोरावर सिंह गेट, अजमेर रोड, जयपुर – 302002 (राजस्थान)।

उम्मीदवारों को अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि यानि 24 नवंबर 2021 से 60 दिनों के भीतर जमा कराने होंगे।

रिक्तियों की संख्या, योग्यता और आवेदन शुल्क

पंचकर्म वैद्य – 1 पद; 3500 रुपये; एमडी (आयुर्वेद) और आयु सीमा 40 वर्ष।

जूनियर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट – 1 पद; 2000 रुपये; 12वीं पास और आयु सीमा 28 वर्ष।

जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 1 पद; 2000 रुपये; विज्ञान विषयों 12वीं पास और डीएमएलटी एवं और आयु सीमा 28 वर्ष।

लाइब्रेरी असिस्टेंट – 1 पद; 2000 रुपये; 10वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट एवं आयु सीमा 30 वर्ष।

लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) – 3 पद; 2000 रुपये; 12वीं पास और आयु सीमा 27 वर्ष।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) – 11 पद; 2000 रुपये; 0वीं पास और आयु सीमा 25 वर्ष।

Back to top button