Asian Champions Trophy: भारत ने जापान को 5-0 से रौंदा, अब फाइनल में मलेशिया से होगी टक्कर

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को रौंद दिया है। दो साल पहले की हार का बदला लेते हुए भारतीय टीम ने फाइनल में जगह पक्की की। जापान इस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर पाया। भारत ने 5 गोल दागे।

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

भारतीय हॉकी टीम ने दो साल बाद एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान को हरा दिया है। पहला क्वार्टर गोलरहित बराबर रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 3 गोल मार दिए। तीसरे में एक और चौथे में भी टीम ने एक गोल किया और इस तरह 5-0 से जीत हासिल कर भारत ने फाइनल में जगह बना ली। जहां अब मलेशिया से उसकी भिड़ंत होगी। फाइनल मुकाबला कल यानी 12 अगस्त को होगा।

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

भारतीय हॉकी टीम को 2021 एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान से हार मिली थी। भारत और जापान के बीच अभी तक हॉकी के 34 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को इसमें 27 जीत मिली है। जापान ने सिर्फ तीन ही मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 4 मैच ड्रॉ रहे। इस रिकॉर्ड से साफ है कि भारत का पलड़ा भारी था।

Back to top button